ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता की थीम के तहत दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेट्स लकी प्रथम स्थान पर रहीं। इस दौरान विजेता कैडेट्स का सम्मान हुआ।
4 यूपी गर्ल्स बटालिएन एनसीसी फतेहगढ की सब यूनिट ने शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता की थीम के तहत दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेट्स ने दीवार पर पेंटिंग बनाई गई। प्रतियोगिता में कैडेट् लकी प्रथम, प्रिया द्वितीय व निशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल और प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने विजेता कैडेट्स का सम्मान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा, बटालियन के हवलदार योगेश सिंह आदि मौजूद रहे।