खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से जला लाखों रुपए का सामान एवं नगदी।

schedule
2024-10-01 | 11:51h
update
2024-10-01 | 11:51h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

शमशाबाद फर्रुखाबाद 30 सितंबर 2024। खाना बनाने जाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से लाखो की नगदी सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों का सामान जलकर खाक आग बुझाने की कोशिश में युवती झुलसी। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर ग्रामीणों की मदद से डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर निवासी रामपाल पुत्र पातीराम के घर उस वक्त आग लग गई जब रामपाल की पुत्री गायत्री रसोई घर के अंदर खाना बना रही थी यह घटना सुबह 8:30 बजे की होनी बताई गई है बताते हैं शोम बार की सुबह जिस वक्त गायत्री गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी उसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई देखते ही देखते आग विकराल हो गई हालाकि खाना बना रही युवती ने पहले आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन का सफलता नहीं मिली तो शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन आग बुझाने के चक्कर में युवती के पैर झुलस गए चीख पुकार के बाद आसपास मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई भीड़ में लोगों ने धू धू कर जल रहे गैस सिलेण्डर को बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली आग लगातार विकराल होकर घरगृहस्थी के सारे सामान को जलाकर राख करती जा रही थी बताया गया है इस आगजनी की घटना में चार लाख रुपए की नगदी तथा घरेलू समान जलकर खाक हो गया गृह स्वामी के अनुसार आगजनी की घटना में एक मोटरसाइकिल एक फ्रीजर जलकर राख हो गया इसके अलावा बेटी की शादी के लिए घर में रखा इसका सामान वाशिंग मशीन कूलर फ्रिज तथा अन्य घरेलू सामान जलकर कर राख हो गया बताते हैं आग का रूख लगातार बढ़ता गया परिणाम सोने चांदी के जेब रातो में सोने का हार चांदी की पायले सोने की अंगूठी एक मंगलसूत्र सोने का चांदी की करधनी भी आगजनी की घटना की भेंट चढ़ गई के अलावा घर में रखा 125 लीटर शिबाला का तेल भी आग की भेंट चढ़ गया बताते है बुरी तरह जल रहे घर गृहस्थी के समान को देखकर मोहल्ले के लोगो की रुह कांप रही थी सभी लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन धू धू कर जल रहे गैस सिलेंडर को बुझाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी आखिरकार घटना की सूचना डायलॉग 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी बताते हैं 10:30 बजे के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन पानी नहीं था ग्रामीणों द्वारा पानी उपलब्ध कराया गया तब फायर ब्रिगेड द्वारा ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका उधर आगजनी की घटना में चार लाख की नगदी तथा लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात एवं घरेलू सामान जल जाने के बाद घर परिवार में कोहराम देखा जा रहा था मोहल्ले के लोग सहमे हुए थे क्योंकि जिस तरह आग धू धू कर विकराल हो रही थी ऐसा नजारा उन्होंने कभी नहीं देखा था उधर रामपाल पुत्र पतिराम ने बताया खाना बनाए जाने के दौरान अचानक आग लग गई जिसमे दहेज से लेकर घर गृहस्थी का सारा समान जल गया। उन्होंने बताया पुत्री ने उच्च शिक्षा प्राप्त की थी के सारे आवश्यक प्रपत्र आग की भेंट चढ़ गए उन्होंने बताया बेटी का विवाह कायमगंज क्षेत्र में तय किया था शादी में नगदी तथा दहेज की व्यवस्था की गई थी सब कुछ जलकर राख हो गया पीड़ित ने बिलखते हुए का अब बेटी के हाथ पीले कैसे होगे आगजनी की घटना की जानकारी के बाद क्षेत्रीय लेखपाल तथा कानूनगो मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर आकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील अधिकारियों को सौंपने की बात कहीं जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने भी मौके पर जाकर आगजनी की घटना का जायजा लेकर पीड़ित के आंसू पोंछे तथा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया पीड़ित रामपाल की माने तो उन्होंने बताया बेटी की शादी के लिए लगभग चार लाख की नगदी तथा दहेज के सामान के साथ साथ सोने चांदी की आभूषणों की भी व्यवस्था की गई थी सब कुछ जल कर राख हो गया पीड़ित के अनुसार इस आगजनी की घटना में लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।

Advertisement

Post Views: 224
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:54:32
Privacy-Data & cookie usage: