किसान लघु माध्यमिक विद्यालय झाला में मनाया गया गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती

schedule
2024-10-02 | 14:39h
update
2024-10-02 | 14:39h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स/मेराज अहमद ब्यूरो चीफ

मिहींपुरवा बहराइच- किसान लघु माध्यमिक विद्यालय झाला के प्रांगण में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती व विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि रूप में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय श्री संजय कुमार जी ओर विशिष्ट अतिथि उदयराज सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा, प्रेमसागर यादव विधानसभा अध्यक्ष बलहा सपा, ब्रम्हानंद मौर्य, रामखेलावन आर्य प्रधान प्रतिनिधि झाला, वीरेंद्र कुमार गुप्ता प्रधान जालिमनगर,उमेश सिंह चंदेल,पंकज मौर्य एडवोकेट रहें। विद्यालय के प्रबंधक मौजीलाल मौर्य ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों के माता-पिता से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को पढ़ाये तथा इनके शिक्षण कार्य में कोई भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ती हैं तो हम लोग उच्च अधिकारियों से समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।विद्यालय परिवार की ओर से मिष्ठान ओर जलपान की व्यवस्था करवाई गई। तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश सिंह के द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोग अपना अमूल्य समय निकाल कर आए विद्यालय परिवार हमेशा आप सबका ऋणी रहेगा। विद्यालय के स्थापना दिवस पर संचालक पवन कुमार मौर्य, सहायक अध्यापक आदर्श अवस्थी,प्रभूराम,उत्तम आर्य आदर्श निषाद,सुशील,राममूरत मौर्य, राजकुमार,शशी सिंह, शांति यादव, मनीषा यादव, सुलोचिनी मौर्य,रामजियावन बहेलिया आदि क्षेत्रवासी व ग्रामीण लोग मौजूद रहें।

Advertisement

Post Views: 91
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:24:17
Privacy-Data & cookie usage: