ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
गांव ज्योना में खेत की पैमाइश को लेकर दंबगों ने पिता व उसके दो पुत्रों पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया गया।
क्षेत्र के गांव ज्योना निवासी रमेश चन्द्र ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि तीन माह पूर्व खेत की पैमाइश को लेकर गांव के ही देशराज, फकीरे, सतेन्द्र व जितेन्द्र से विवाद से हुआ था जिसकी निस्तारण क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा पैमाइश कर चिन्हाकन कर दिया गया। 16 फरवरी को एक राय होकर सभी ने चिन्हाकन को हटा दिया। विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर हमला कर दिया था। बीच बचाव करने आए। उसके पुत्रों सुमित व अखिलेश पर भी लाठी डंडो से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।