ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/कायमगंज /फर्रुखाबाद
कंपिल क्षेत्र के गांव बहवलपुर निवासी नेपाल ने न्यायलय के आदेश पर थाने मे दर्ज कराए मुकदमें में कहा कि 26 जुलाई की शाम गांव के ही अनार सिंह, मुन्नालाल, पप्पू, बृजेश व दशेर चुनावी रंजिश के चलते उसके घर पर आए औऱ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे। उसका कहना है कि वह व उसकी पत्नी घर के अन्दर घुसी तो सबी आरोपितों मैन गेट को धक्का देकर अंदर घुस आए और जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। गांव वालों को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गए।