धामपुर में आयोजित किया गया मां भगवती का विशाल जागरण

schedule
2024-10-05 | 16:31h
update
2024-10-05 | 16:31h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

मुनीश उपाध्याय

बिजनौर/धामपुर:- धामपुर नगर की धार्मिक संस्था महाकालेश्वर कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय द्वितीय वार्षिक उत्सव के अंतर्गत विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार और काशीपुर से आए माता रानी के दरबार के समर्पित सेवकों आशीष बजाज तथा निशा अरोड़ा ने अपने भजनों और भेटों की प्रभावी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम स्थल को जगदंबिका मय बना दिया इस मौके पर नगर में निकाली गई ज्योति यात्रा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवारों ने भाग लिया विशाल भगवती जागरण में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर आदित्य अग्रवाल को जयकारों की गूंज के बीच सम्मानित किया गया दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार के सिद्ध पीठ माता मनसा देवी मंदिर से लाई गई पावन ज्योति की नगीना मार्ग स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर कालिया वाला से निकाली गई नगर भ्रमण यात्रा से की गई जिसमें शामिल माता रानी के भक्तों ने पारंपरिक जयकारों की सामूहिक गूंज से निर्धारित मार्गो को भक्ति में बना दिया अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा से इस यात्रा का स्वागत भी किया गया जबकि मोहल्ला बाड़वान मे आयोजित विशाल भगवती जागरण का शुभारंभ सामूहिक पूजन से हुआ जिसके मुख्य यजमान हुकुम सिंह प्रजापति एवं शोभा प्रजापति राजकुमार गोस्वामी एवं सुमन देवी गोस्वामी जितेंद्र गोस्वामी एवं नीलम देवी गोस्वामी मुनीश प्रजापति एवं रुक्मणी प्रजापति मनोज गोस्वामी एवं रमादेवी गोस्वामी के अलावा महाकालेश्वर कमेटी के समर्पित सेवक ईशु प्रजापति आर्यन गोस्वामी अक्षय सैनी आदित्य सैनी मयंक गोस्वामी रोहित प्रजापति हर्ष गोस्वामी तरुण गोस्वामी आदि रहे पूजन कार्यक्रम पुरोहित के रूप में पंडित मोती लाल शर्मा ने संपादित कराया इस दौरान सजाए गए भव्य दरबार में सभी परिवारों ने मिलकर माता रानी की पावन ज्योति प्रज्वलित की धार्मिक संस्था श्री नवदुर्गा जागरण पार्टी धामपुर के संस्थापक सरदार मनजीत सिंह सलूजा साधक एवं संचालक सरदार हर्षदीप सिंह सलूजा सिदक ने संयुक्त रूप से माता रानी का आवाहन करते हुए गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ ही अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी हरिद्वार से आए आशीष बजाज तथा उत्तराखंड के काशीपुर से पधारी निशा अरोड़ा ने अपने भजनों की प्रभावी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांध दिया उदित म्यूजिकल ग्रुप नजीबाबाद ने अपनी वादन कला से भरपूर प्रशंसा अर्जित की कार्यक्रम में जिन परिवारों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया उनमें धार्मिक संस्था श्री राधे हरि संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष शालू वर्मा एवं अनीता वर्मा सन्नी वर्मा एवं अनीता वर्मा प्रतीक वर्मा एवं प्रिया वर्मा पूर्व पालिका सभासद संदीप सैनी एवं रेखा सैनी पंडित दीपक वशिष्ठ एवं अर्चना वशिष्ठ संजीव अग्रवाल निक्के अग्रवाल ध्यान सिंह सैनी आदि परिवार शामिल रहे दूसरे दिन प्रात काल के समय तारा रानी की पारंपरिक कथा के साथ ही सामूहिक आरती की गई तथा माता रानी को चने और हलवे का भोग लगाने के बाद कन्या पूजन एवं प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन किया गया

Advertisement

Post Views: 86
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.04.2025 - 19:01:23
Privacy-Data & cookie usage: