ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव घसिया चिलौली निवासी रामदीन (50) अपने ही मोहल्ले के रामनरेश (55) के साथ बाइक से कम्पिल क्षेत्र के गांव मनिकपुर दाबत खाने जा रहे थे मनिकपुर मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गये उधर टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भागा लेकिन पुलिस ने पिकअप का पीछा कर उसे पकड़ लिया। दोनों घायलों को कम्पिल पुलिस ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।