ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद नगर के मोहल्ला नुन्हाई निवासी हिमांशु गुप्ता का दुर्गा टेन्ट हाउस रेलवे रोड शिवा जी की मूर्ति के स्थित है प्रातः सुबह लगभग 6 बजे आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा जिसकी सूचना लोगों ने टेन्ट हाउस के स्वामी को दी वह आनन फानन टेन्ट हाउस पहुँचे तो देखा कि टेन्ट की गोदाम मे भीषण आग लगी है और टेन्ट का सारा सामाम धू – धू कर जल रहा है। टावर के लिए लिए टेन्ट हाउस के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन का तार जला पड़ा है। आसपास के लोगों ने इस भीषण आग बुझाने के लिए दमकल फोन किया लेकिन लेकिन दमकल विभाग से किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया।सूचना पर मौके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी राम औतार ने फोन से घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। आसपास के लोगों ने अपने अपने समर सेविल चला कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे वही दो घंटे लेट चार दमकल मौके पर पहुंची जब जाकर पूरी पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक टेन्ट का सारा सामान जल कर राख की ढ़ेरी मे बदल गया जिसमे लाखो रूपये का नुकसान हो गया वही लोगों का कहना था कि अगर कायमगंज मे फायर स्टेशन होता तो इतना नुकसान नहीं होता।