नवरात्रि व दीपावली त्यौहारों पर बढ़ी बाजार में चहल पहल, खासकर मोबाईल कारोबारियों में दिखा उत्साह

schedule
2024-10-12 | 11:22h
update
2024-10-12 | 11:22h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स विशाल गुप्ता।

अम्बेडकरनगर।
नवरात्रि व दीपावली त्योहारो को लेकर वाजार में काफी चहल पहल व तेजी आ गई है। नवरात्रि के वाद दीपावली व धनतेरस का पर्व निकट है। दशहरा पर्व शनिवार को है। ऐसे में वाजारों में चहल-पहल वढ़ गई है। मोवाइल कारोवार में खासा उत्साह दिख रहा है। मोवाईल खरीदारी को लेकर वाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। हर दिन 500 से अधिक मोवाइलों की विक्री हो रही है। 200 से अधिक बुकिंग अव तक हो चुकी है। एप्पल आइफोन, सैमसंग, ओपो, विवो, रेडमी व अन्य कई माडल की अधिक मांग है। माडल में नए फीचर, आधुनिक तकनीकी के कैमरे, अधिक क्षमता का स्टोरेज, वैटरी वैकअप आदि के मोवाइल फोन पर ग्राहक ज्यादा पसंद आ रहे हैं। वाजार में सैमसंग अल्ट्रा न्यू माडल की धूम मची है और अल्ट्रा न्यू माडल की मांग वढ़ी है। इसके अलावा ग्राहकों का रुझान देखते हुए मोवाइल कारोवारियों ने भी विभिन्न कंपनियों के न्यू माडल के स्मार्ट मोवाइल से दुकानों में माल भर लिया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए फाइनेंस कंपनी द्वारा शून्य व्याज और कैशवैक के साथ ही कई स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। दुकानदारो द्वारा भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहार दिया जा रहा है। दुकानदारों का मानना है कि नवरात्र के वाद घनतेरस, दीपावली, करवा चौथ आदि त्योहार आ रहे हैं, इससे मोवाइल की विक्री व वढ़ेगी। वही अकवरपुर के बहुचर्चित मोवाइल कारोवारी श्री गोविंद इंटरप्राइजेज पर ग्राहकों के लिए हर मॉडल व कम्पनियों की मोवाईल कई आफरों, भरी छूट और कई आकर्षक गिफ्टों के साथ के साथ उपलव्ध है।

Advertisement

Post Views: 47
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.01.2025 - 18:46:50
Privacy-Data & cookie usage: