शमशाबाद में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व।

schedule
2024-10-13 | 09:17h
update
2024-10-13 | 09:17h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

शमशाबाद फर्रुखाबाद। श्री रामलीला मैदान लंका की टिकुरिया में धू धू कर ज ला लंका पति रावण का पुतला, जश्न में डूबे लोग।देशभर में अ सत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी का पावन पर्व शमशाबाद नगर में धूमधाम से मनाया गया। लंका की टिकुरिया के मैदान में आयोजित रामलीला में रावण कुंभकरण मेघनाथ के वध का भव्य मंचन किया गया। इसके बाद मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलो को जलाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। जिससे पूरा मैदान रंग बिरंगी आतिशबाजी रोशनी से चमक उठा। दशहरा के पर्व पर कोई बाधा न पड़े । इसलिए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। लीला मंचन स्थल पर पुलिस फोर्स होने के बावजूद भी काफी अव्यवस्था रही तथा लोगों की भारी भीड़ लीला स्थल पर मौजूद रही। जिससे लीला मंचन करने में कलाकारों को काफी परेशानी हुई। रावण दहन के बाद राम भक्तों ने सियावर रामचंद्र की जय एवं जय श्री राम का उद्घोष किया। वही लोगों ने जमकर आतिशबाजी का आनंद लिया। कलाकारों ने भगवान राम और रावण की युद्ध का जीवंत मंचन किया। भगवान श्री राम के स्वरूप ने असत्य पर सत्य की जीत का परचम लहराकर रावण का वध किया । इसके बाद मैदान में खड़े रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले हनुमान जी ने आग लगा ई। करीब 1 घंटे तक आतिशबाजी चलती रही। जिससे पूरा मैदान रंग बिरंगी रोशनी से चमक उठा। मैदान में मौजूद लोगों ने रावण दहन की इन तस्वीरों को अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया। लीला स्थल से जाने से पूर्व श्री रामलीला भवन गुमटी महादेव मंदिर में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान भरत के स्वरूपों की पूजा अर्चना करने के बाद आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। इसके बाद यह स्वरूप लीला स्थल की ओर पूछ कर गए। राम लक्ष्मण एवं रावणरथो पर सवार होकर युद्ध करते हुए लीला स्थल की ओर चल रहे थे। जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक चौराहा के निकट पहुंचे वैसे ही लंका पति रावण ने रथ से उतरकर गंगा रोड पर स्थित सर्वानंद मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर पूजन अर्चन करके आरती उतारी। इसके बाद लीला स्थल की और कूच किया। राम की ओर से उनके भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे वहीं रावण की ओर से राक्षस लोग रावण की जय जयकार कर रहे थे।इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे महामंत्री संजय गंगवार उपाध्यक्ष शीतल चौबे कोषाध्यक्ष राजू भारद्वाज आदि पदाधिकारी एवं सदस्य लोग मौजूद रहे। लीला स्थल लोगों की भारी भीड़ भाड़ से भरा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में मेला मैदान में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Advertisement

Post Views: 182
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:56:29
Privacy-Data & cookie usage: