रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/बड़ौत।
थाना क्षेत्र रमाला पुलिस ने धारा 64/77/35/351(2) बीएनएस में वांछित एक आरोपी युवक मोहसिन पुत्र गययूर निवासी ग्राम आसरा थाना रमाला को दबिश देकर दरोगा श्याम सिंह व भूपेंद्र कुमार ने गिरफ्तार कर लिया जिसकी निशान देही पर घटना में प्रयोग एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है,,