गांव बाजपुर रोड पर कक्षा आठ का 15 वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरारईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम कनोरी निवासी नदीम 15 वर्षीय पुत्र नाजिम उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजपुर गांव जा रहा था तेज रफ्तार से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। घटनास्थल पर भीड़ एकत्र होने पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया की यह टैक्टर जंगल से चोरी की लकड़ी लेकर आते हैं और टैक्टर पर नम्बर प्लेट भी नहीं है सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।वही 15 वर्षीय छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है पीड़ित परिवार छात्र के साथ अस्पताल में है।वहां से आने पर दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल को आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर सौपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। चौराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने कहा एक्सीडेंट हुआ है ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पीड़ित परिवार से तहरीर प्राप्त होने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।