डीएम ने तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया

schedule
2024-10-17 | 10:24h
update
2024-10-17 | 10:24h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

।रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बिजनौर महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से आगामी 8, 9 एवं 10 नवम्बर को आयोजित होने वाले महोत्सव के लिए अब तक की गयी तैयारियों के संबंध में दी गयी जिम्मेदारियों की जानकारी प्राप्त की। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए सभी आपसी समन्वय स्थापित कर शेष तैयारियों को ससमय से पूरा कर लें। यदि कहीं कोई कठिनाई एवं समस्या आ रही हो उनसे अथवा मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें।जिले को प्रदेश में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में गृह जनपद के साथ जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपने उत्पाद का स्टॉल लगाएंगी। महोत्सव से मेड इन बिजनौर के विदुर ब्रांड को पहचान दिलाने की कोशिश रहेगी।महोत्सव के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कुश्ती का आयोजन किया जाएगा तथा हॉकी, शतरंज, कबड्डी, बालीवाल, बॉडी बिल्डिंग सहित अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।इसके अलावा पीली डेम पर तीन दिवसीय स्पोर्ट्स तथा खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।महोत्सव में आने वाले मेहमानों के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्व में ही करना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें यहां कुछ अलग अनुभूति हो सके। जनपद वासियों के लिए कार्यक्रम स्थलों पर स्थान को चिन्हित करते हुए बेहतर सेल्फी प्वाइंट बनाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए।जनपद बिजनौर प्रवेश द्वारों अथवा अन्य मुख्य द्वारों, शहीद स्थलों एवं चौराहों का सौन्दर्यकरण कराना भी सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, परंतु यह वास्तव में बिजनौर वासियों के लिए है और बिजनौर वासियों का ही कार्यक्रम है, अतः सभी लोग इस कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण और अविस्मरणीय बनाने में अपनी सुझावों और योगदान दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम को सुनियोजित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जो दायित्व निर्धारित किए गए हैं, उनको पूरी गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ संपन्न कराएं।बैठक का संचालन कर रहे मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा बैठक के प्रारंभ में बिजनौर महोत्सव के अन्तर्गत तीन दिवसीय आयोजन में कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी में बताया कि पहले दिन 08 नवम्बर,2024 को स्थानीय नुमाइश मैदान में बिजनौर एक्सपो के अंतर्गत सरकार की विभागीय स्टार्टअप/कोनर, फोटो एक्जीबिशन कार्यक्रम, टैलेंट शो एवं कवि सम्मेलन तथा गंगा बैराज पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 09 नवम्बर,24 को विभिन्न स्पोर्ट्स कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम तथा जिला बिजनौर के भूत, वर्तमान एवं भविष्य से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता वीरा कॉलेज में आयोजित होगी। इसके अलावा इसी तारीख को ग्लोरीज पास्ट ब्राईट फयूचर विषय पर गोष्ठी रॉयल सिद्वि केसल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम नुमाईश ग्राउण्ड में आयोजित किए जाएंगे। बिजनौर महोत्सव के अंतिम दिन 10 नवम्बर,24 को विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, उपायुक्त उद्योग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, सहायक जन प्रतिनिधि एवं माहनुभाव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 143
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.06.2025 - 08:41:31
Privacy-Data & cookie usage: