ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर जनपद वदायूं के थाना दातागंज के गांव दाका निवासी जितेंद्र (30) व सुनील कुमार (34) कम्पिल क्षेत्र के गांव जिजौटा निवासी सुधा देवी (50) पत्नी राजेश व जनपद एटा के थाना अलीगंज निवासी अंभुज शाक्य का 7 वर्षोय पुत्र लक्ष्य घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सुनील व सुधा देवी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।