ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।
अनपरा,सोनभद्र में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा पंकज पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अनपरा पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 22.10.2024 को अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र भोला भारती निवासी पिपरी सोनवानी थाना अनपरा सोनभद्र को देशी नाजायज कट्टा के साथ पिपरी सोनवानी से गिरफ्तारी किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेजा गया।इस कार्रवाई में मौजूद रहे .उ0नि0 अशोक सिंह का0 विनय कुमार यादव।