रिपोर्ट..वसीम
मिर्जापुर।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट। गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत, सात लोग घायल हो गये।
घटना चुनार थाना क्षेत्र के धौवा गांव का है ।
थाना चुनार क्षेत्र के धौवा गांव मे पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें सात लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति राम अचल की मृत्यु हो गयी । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
वही एडिशनल एसपी ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई, पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा घटना से सम्बन्धित नामजद 05 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताक्ष की कार्यवाही की जा रही है।