क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।
कायमगंज/फर्रुखाबाद।
बताया गया कि जनपद कासगंज थाना पटियाली के क्षेत्र के गांव प्यारम्पुर की निवासी संगीता तथा कंपिल क्षेत्र के गांव कछिनगला निवासी जबर सिंह पर नामकरण संस्कार के समय दबंगों ने हमला कर दिया । इस सम्बंध में पीडित द्वारा थाना कंपिल में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वे दोनों कछिनगला में सचिन के पुत्र के नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां किसी बात को लेकर सुखवीर, दुर्वेश, मोर सिंह व सत्यवीर से विवाद हो गया। विवाद में ही इन सभी ने एक राय होकर लाठी डंडो से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया