।कन्नौज/सकरावा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद के द्वारा सभी थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए गश्त करने के आदेश और चेकिंग के आदेश जारी हुए हैं वहीं जनता से पुलिस का कैसे अच्छा संवाद स्थापित हो इसके लिए भी पुलिस और जनता के बीच में समन्वय का भाव व संवाद करने के लिए सभी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत लोगों से सीधे संवाद करके उनको हर स्थिति में सुरक्षा का माहौल देने का भरोसा दिलाया जा रहा है वहीं त्योहारों को सभी लोग बड़े ही हर्षोउल्लास से एक दूसरे के साथ मिलजुल कर मनाए इसकी अपील भी की जा रही है जिस कड़ी में सकरावा थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार तिवारी ने बॉर्डर क्षेत्र पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहनों को चेक किया वहीं क्षेत्र में उन्होंने गश्त करके लोगों से संवाद भी किया। प्रमुख मार्केट में विशेष गश्त अभियान लगातार चलाने की उन्होंने बात भी कही। उन्होंने कहा कि जनता को हर कीमत पर सुरक्षा का भाव प्राप्त हो यही हमारी प्राथमिकता है सभी लोग आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर आपस में हर्षोल्लाह से मनाए यही हमारी अपील है किसी भी समय कोई भी समस्या होने पर तत्काल क्षेत्रवासी पुलिस से संपर्क करें उन्हें तत्काल मदद मुहैया हो इसके लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे।