ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।फर्रुखाबाद।पुलिस लाइन में शुक्रवार को आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी मौके पर मौजूद रहे।एसपी की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन हुआ। जहां दंगा उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक टिप्स भी दिये। करीब दो घंटे चले बलवा ड्रिल व प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिस कर्मियों को बलवा या दंगा के दौरान बलवाइयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान मौजूद सभी पुलिस से दंगा नियंत्रण उपकरण व शस्त्रों का संचालन भी कराया। महिला पुलिस कर्मियों को भी बलवा ड्रिल में शामिल किया गया|