शिक्षाविद प्रोफेसर बलजीत सिंह आर्य के आदर्शों को आत्मसात करने का आहवान

schedule
2024-10-26 | 10:11h
update
2024-10-26 | 10:11h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

**श्रद्धांजलि सभा में उमड़े लोग दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपतबागपत/ बडौतथाना क्षेत्र बिनौली के जिवाना गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में प्रसिद्ध शिक्षाविद व समाजसेवी प्रोफेसर बलजीत सिंह आर्य की स्मृति में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमे आर्य समाज के विद्वानो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों व गणमान्य नागरिकों ने उनके मूल्य व आदर्शों को आत्मसात करने का आहवान किया। वैदिक विद्वान गुरुकुल लाक्षागृह के प्रधानाचार्य ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए गणमान्य नागरिकों ने आहुति प्रदान की। इसके उपरांत हुई श्रद्धांजलि सभा में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश व स्वामी यज्ञमुनि ने प्रो.आर्य को ऋषि दयानंद का सच्चा उपासक बताया। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनके सामाजिक कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान उनके पुत्रों डा.अनिल आर्य व डा.सुनील आर्य ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह का शोक संदेश उनके सलाहकार वीरपाल मालिक ने पढ़कर सुनाया। सभा में सांसद डा. राजकुमार सांगवान, विधायक व पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, विधायक योगेश धामा, विधायक डा. अजय कुमार, प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री डा.योगानंद शास्त्री, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र सतवई, साहब सिंह, वीरपाल राठी, उम्मेद सिंह सिवाचआदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हरपाल सिंह आर्य के संचालन में हुई सभा में रालोद राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर गठीना, राष्ट्रीय सचिव डा. कुलदीप उज्ज्वल, सुभाष प्रमुख, जयकिशोर, सुभाष पहलवान, ओमवीर सिंह तोमर, यशपाल चौधरी, संजू चौधरी, और रमाला से संजू चौधरी, रवि भारत शिकारा, अश्विनी तोमर, मनोज धामा, धूम सिंह, रामकुमार खोखर, डा. वीरोत्तम तोमर, जमीरुद्दीन अब्बासी, कुंवर मोहम्मद अली, धीरज उज्जवल, राजू तोमर आदि मौजूदा रहे

Advertisement

Post Views: 72
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 01:43:59
Privacy-Data & cookie usage: