राजस्थान से की कराटे और ताइक्वांडो खेल करियर की हरीश चौहान की शुरुआत*

schedule
2024-11-04 | 08:06h
update
2024-11-04 | 08:06h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

*बाजपुर।राजस्थान से खेल करियर की शुरुआत करने वाले हरीश सिंह चौहान पूर्व में मनोज सरकार जिला खेल कार्यालय,उधमसिंह नगर से बाजपुर में 2012 से 2020 तक खेल विभाग में संविदा के तौर पर ताइक्वांडो कोच के रूप में सेवा दी।पिता कुशाल सिंह चौहान कुमाऊं रेजीमेंट से कैप्टन पद से सेवानिवृत हुए।जबकि माता गंगा चौहान गृहिणी हैं अपनी इस उपलब्धि के लिए हरीश अपने माता-पिता ईस्ट देवता हरज्यू और मित्रो को श्रेय देते हैं।राजस्थान से खेलते हुए वर्ष 2001 में कराटे फस्ट डान ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त की। 2002 में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता भोपाल मध्य प्रदेश में कांस्य पदक जीता।वर्ष 2003 में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मुंबई में स्वर्ण पदक जीता।वर्ष 2003 में कराटे सेकंड डान ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त किया।कराटे के साथ साथ ताइक्वांडो खेल में अपना शानदार करियर बनाया वर्ष 2004 में सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीते और वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में कांस्य पदक जीता वर्ष 2005 में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता विशाखापट्टनम प्रतिभाग किया वर्ष 2006 में ओपन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।वर्ष 2008 में एशियाई मार्शल आर्ट गेम्स श्रीलंका कोलंबो में स्वर्ण पदक जीता वर्ष 2009 में साउथ कोरिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार प्रतिभाग किया।वर्ष 2010 में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता थाईलैंड बैंकॉक रजत पदक जीता।वर्ष 2012 में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ढाका, बांग्लादेश में स्वर्ण पदक जीता।हरीश चौहान बाजपुर शहर और विकास खंड धौलादेवी, अल्मोड़ा में ताइक्वांडो और कराटे खेल की शुरुआत कर एक नया इतिहास बनाया।सैकड़ो छात्र, छात्राओं ने प्रशिक्षण लेकर आज कई प्रतिभाएं राज्य स्तर और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर पदक जीत चुके हैं।साथ ही एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं ताइक्वांडो और कराटे खेल में प्रशिक्षण दे रहे हैं।रोजगार में है बाजपुर में खेल और युवा कल्याण विभाग में चार प्रशिक्षक रोजगार में है इसी तरह विकासखंड धौलादेवी के कई छात्र सेना में भर्ती हो चुके हैं साथ ही राजकीय विद्यालयों में आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण दे रहे हैं।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इनसेट *कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 11 में साउथ अफ्रीका के हरीश चौहान का चयन हुआ* ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी संजीव कुमार जांगड़ा ने प्रेस वार्ता कर बताया 11 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप डरबन,साउथ अफ्रीका के लिए हरीश चौहान का चयन हुवा हैं। उन्होंने बताया प्रतियोगिता 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक आयोजित होगी हरीश ने 2021 में आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप टालकोटरा इंडोर स्टेडियम न्यू दिल्ली में प्रतिभाग किया।2024 में आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप टालकोटरा इंडोर स्टेडियम न्यू दिल्ली में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता। श्री जांगड़ाउनके चयन पर खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार रेखा आर्या, अजय कुमार अग्रवाल संयुक्त निदेशक खेल एवं युवा कल्याण एवं प्रांतिक रक्षक दल विभाग एवं प्रेसिडेंट उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन,जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन, उपनिदेशक खेल रसिक सिद्दीकी, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी,उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डी के सेन,उपनिदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडे, कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ बिजेंदर चौधरी,अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह,दीपक सिंह अधिकारी, और जिला कराटे एसोसिएशन अल्मोड़ा, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा महेश्वरी ने हर्ष व्यक्त किया उन्होंने कहा उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है।एवं सभी ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Post Views: 58
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.04.2025 - 17:39:19
Privacy-Data & cookie usage: