ओबरा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को मिली बड़ी सफलता₹15000 के पुरस्कार आरोपी गिरफ्तार।

schedule
2024-11-04 | 12:28h
update
2024-11-04 | 12:28h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

Advertisement

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र,ओबरा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-65/2024 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त कून्नूलाल अगरिया पुत्र जवाहर अगरिया निवासी झरकटिया, थाना चितरंगी, सिंगरौली, जनपद सोनभद्र लगभग 08 माह से फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 15,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा विशेष निर्देश दिये गये । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा ने नेतृत्व में आज दिनांक 04.11.2024 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा गैंग के सक्रिय सदस्य व वांछित/फरार 12000/- रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त कुन्नूलाल अगरिया उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर पटला टोला, कनहरा मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।कून्नूलाल अगरिया पुत्र जवाहर अगरिया निवासी झरकटिया, थाना चितरंगी, सिंगरौली, जनपद सोनभद्र । गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 सतीश कुमार सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 अवधेश कुमार सिंह, का0 रोहित कुमार सरोज, का0 सत्येन्द्र कुमार, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।

Post Views: 111
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.01.2025 - 06:19:50
Privacy-Data & cookie usage: