*पालिका सभासद संजय जायसवाल ने लगाई पालिका अध्यक्ष पर अनदेखी का गंभीर आरोप**पिंक शौचालय सहित नगर में गंदगी का अम्बार, संक्रामक रोग फैलने की आशंका* अहरौरा (मिर्जापुर)। अहरौरा नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने बने पिंक शौचालय का दरवाजा टूटा पड़ा है अंदर गंदगी का अंबार है ! जहां एक ओर नगर पालिका परिषद अहरौरा भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने का डिढौड़ा पीटती है ! वही पालिका कार्यालय के ठीक सामने बने गंदगी से पटे पिंक शौचालय को लेकर वार्ड के सभासद संजय जायसवाल ने पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी पर अनदेखी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त शौचालय एवं नगर में गंदगी को लेकर पालिका अध्यक्ष से कई बार सफाई को लेकर शिकायत की गई लेकिन पालिका अध्यक्ष द्वारा अनदेखी किया जा रहा है ! जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने में लगे हैं वही अहरौरा नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन को फेल करने में लगी हुई है ! सभासद ने पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति सरकार द्वारा दिए गए फरमान को केवल दिखावे के रूप में प्रस्तुत किया जाता है धरातल पर नहीं ! अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने पिंक शौचालय का दरवाजा टूटे जाने पर गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि पिंक शौचालय को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने को बताया ! और कहा कि नगर में अभी सारे लोग छठ पूजा में व्यस्त हैं छठ पूजा के बाद नगर में अच्छी तरह से साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी ! स्वच्छता को लेकर नगर के लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद अहरौरा को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा नगर को स्वच्छ रखने हेतु बहुत बड़ी धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है ! उक्त धनराशि का पालिका के लोग कागज पर स्वच्छता दिखाकर पैसे का आपस में बंदर बांट कर लेते है जिसे शासन से जांच कराने की मांग की !