आवास विकास स्थित समाजवादी कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्र पाल यादव ने कहा भाजपा सरकार में बढ़े लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध :

schedule
2024-11-08 | 15:52h
update
2024-11-08 | 15:52h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला संगठन के तमाम पदाधिकारीयों के साथ पूर्व जनप्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा की आज जिस प्रकार समाजवादी पार्टी पूरे फर्रुखाबाद जनपद में कार्य कर रही है उससे भारतीय जनता पार्टी के कायाकल्पों की कलई खुल गई है। आज की बैठक के मुख्य एजेंडे में गत माह की कार्रवाई की पुष्टि की गई। विधानसभा सदर व विधानसभा कायमगंज में बीएलए बनवाने के संबंध में विचार किया गया। 15 नवंबर तक नए वोट बनवाने पर विचार किया गया , दिनांक 20 नवंबर को करहल विधानसभा उपचुनाव में जिला संगठन को सेक्टर नंबर 31 की जिम्मेदारी दी गई है, इस पर हर दिन प्रचार करने के संबंध में विचार किया गया। साथ ही साथ कार्यालय में जो दैनिक एवं मासिक खर्च हैं उस पर विचार किया गया, धान खरीद व खाद उर्वरक की कमी के संबंध में जो सरकार की नाकामयाबी है उस पर चर्चा की गई । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर फेल हो चुकी है यहां तक की किसानों को धान एवं खाद तक नहीं दी जा रही है, जिससे किसान परेशान है परंतु बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बढ़ गए हैं परंतु भाजपा गुणगान करने से नहीं थक रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वह 15 नवंबर तक अपने-अपने बूथ पर वोट को बढ़ाने का काम हर हाल में कर ले जिससे कि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से छूट न जाए। पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता एकजुट होकर के कार्य करे एकजुटता ही हमारी ताकत और शक्ति है। हमें अपने असली कार्यकर्ता को पहचाना है और उसे सम्मान देने का काम करें। जिससे वह बूथ पर आपका वोट बढ़ाने का काम उत्साह के साथ करेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह शाक्य, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समीर यादव,जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल, फ्रंटल संगठन के जिला अध्यक्ष व्यापार सभा रोमित सक्सेना, विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, भोजपुर के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद इजहार खान, जिला उपाध्यक्ष मसरूर खान, सिराजुल अफाक मुन्ना जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद चांद खान, जिला कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, रमेश चंद कठेरिया जिला उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मनोज यादव नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, रूक्मांगल सिंह, नीलम सिंह चौहान, निजाम अंसारी, अश्वनी यादव नगर अध्यक्ष नवाबगंज, शिव शंकर शर्मा, संजीव मिश्रा, अरविंद यादव नगर अध्यक्ष, मोहम्मद इजहार खान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, संदीप यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा, जितेंद्र यादव, राजन यादव जिला सचिव, देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, निरभान सिंह, विनीत परमार,अजय यादव, अंकुर शाक्य, रवि यादव सह मीडिया प्रभारी, अनिल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, बलराम सिंह यादव, पवन गौतम, विनय यादव, अरुण कठेरिया आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इलियास मंसूरी ने किए। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

Advertisement

Post Views: 82
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 04:17:15
Privacy-Data & cookie usage: