उप जिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी ने किंदा समेत 36 को कारण बताओं नोटिस किया जारी

schedule
2024-11-08 | 16:12h
update
2024-11-08 | 16:12h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 8 नवम्बर- माईनिंग टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान स. कुलविन्दर सिंह किन्दा समेत 36 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने यह कार्यवाही अपर उप निरीक्षक कोतवाली बाजपुर की चालानी रिपोर्ट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर से अग्रसारित रिपोर्ट दिनाँक 25/10/2024 के आधार पर की है। जिसमें अवगत कराया गया है कि उपरोत लोगों द्वारा माईनिंग टीम के विरोध में जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया गया तथा भविष्य में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। जिन्हें अधिक से अधिक भारी धनराशि से पाबंद करने का अनुरोध किया गया है। परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान स. कुलविन्दर सिंह किन्दा समेत 36 लोगों को कारण बताओं नोटिस किया जारी- सतनाम बल, सोनू मंड, मंगत सिंह उर्फ मंगा, पप्पू यादव, हरकेश सिंह, जसपाल सिंह, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह, बलराज सिंह, कमलजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, गुरबख्श सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरूमंगत सिंह, अजमेर, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह उर्फ जीता, सोनू नंबरदार, रामेश्वर सिंह, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह, अमृत सिंह, गुरविंदर सिंह, विक्की मौर्य, सुभाष मौर्य, ज्ञानी यादव, गुरप्रीत सिंह, विक्की सराय, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटू, इन्द्रजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, दलजीत सिंह को नोटिस अंतर्गत धारा-130 भा. नाग. सु.सं. के तहत जारी कर न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताने को निर्देशित किया है कि क्यों न आपको परिशान्ति बनाये रखने के लिए छः माह की अवधि हेतु पच्चीस हजार का व्यक्गित बंधपत्र एवं इतनी ही धनराशि की दो प्रतिभूतियों को प्रस्तुत करें।

Advertisement

Post Views: 131
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 04:23:23
Privacy-Data & cookie usage: