कायमगंज/फर्रुखाबादक्षेत्र के गांव लुधइया निवासी श्यामबाबू को गंभीर हालत में परिजन सीएचसी लाये जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वही मृतक की पत्नी शारदा ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था इसी बात पर कलह होती थी आज शनिवार को उसने खेत पर शराब पी और ज़हर सल्फास का सेवन कर लिया उल्टियां होने पर जानकारी हुई। मृतक के दो पुत्र है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।