ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबादअलग अलग स्थानों पर जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव नगला टीका निवासी सोनू (25) क्षेत्र के गांव बरझाला निवासी जितेंद्र (45) शिवरई वरियार निवासी हरिराम (27) थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव मानिक नगला निवासी राजेश (50) व राहुल (18) कम्पिल क्षेत्र के गांव परौरी निवासी राहुल (27) घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद राजेश व राहुल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।