ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/शामसाबाद/फर्रुखाबाद नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला राजोटोला में राज्य वित्त आयोग की धनराशि से इमाम चौक पर इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन आज रविवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभासद नुसरत अंसारी, शारिक अली, सभासद प्रतिनिधि मुवीन आलम, विक्रम सिंह दिवाकर, गुलजार खान,शाजेव मियां एवं मौके पर मोहल्ले वासी उपस्थित रहे एवं शमसाबाद में हो रहे विकास कार्यों की लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।