रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
बागपत/बिनौली।
जय पारस पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रदूषण हटाओ धरती बचाओ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर प्रथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सबको प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या पिंकी श्योराण ने पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए वृक्षों का रखरखाव, पर्यावरण संरक्षण व नियमित पौधरोपण करने का छात्र छात्राओं को आहवान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने
पर्यावरण संरक्षण व वातावरण को प्रदूषण रहित बनाने का संकल्प लिया तथा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। स्लोगन लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा मेहुल को प्रथम, लक्ष्य द्वितीय व शिवांग की कृति को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। स्कूल प्रबंधक सुनील जैन व निर्देशक डा.राहुल जैन ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। सपना धामा, रुचि शर्मा, साक्षी धामा, ममता, अर्चना शर्मा, पूनम आदि का सहयोग रहा।