ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम सभा बेरिया दौलत बोर नदी के पास मंगलवार देर रात्रि में कटे हुए धान के खेत में गुलदार दिखाई देने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को दे दी है।बेरिया दौलत निवासी बीडीसी मेंबर रूपेंद्र सिंह गिल गांव बेरिया बोर नदी के पास अपने खेत में गेहूं बोने के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे कि इस दौरान गुलदार अचानक उनके ट्रैक्टर के सामने आ गया और उन पर हमला करने का भी प्रयास गुलदार की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इसके बाद शोर शराबे की आवाज सुनकर गुलदार वहां से भाग निकला। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष रोशन सरना ने बताया कि इससे पूर्व भी चार दिन पहले बोर नदी के पास गुलदार अपने चार शावको एवं बच्चों के साथ देखा गया है जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दे दी गई थी। लेकिन अभी तक कोई वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।जिससे स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष है।