– मौहल्ले वासियों ने पागल कुत्ता पकड़वाने की मांग की
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर।नगीना।
पागल कुत्ते के हमले से 4 महिलाओ समेत 15 लोग घायल हुए। लोंगों में पागल कुत्ते का ख़ौफ़ हुई दहशत।नगर के कई मोहल्ले में पागल कुत्ते ने चार महिला सहित 15 लोगों को हमला कर घायल कर दिया महिलाओं को सीएससी में उपचार के बाद चिंता जनक हालत में बिजनौर रेफर कर दिया गया उधर मोहल्ले वासियों ने सभासद रामकुमार यादव के नेतृत्व में एसडीएम मांगेराम चौहान को शिकायती पत्र देकर पागल कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है। सभी घायलों को सीएचसी नगीना ने उपचार के बाद सीरम लगवाने के लिए बिजनौर रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि दो दिन में नए पुराने कुत्ते के काटे हुए घायल मरीज 58 आचुके हैं।