अधिकारी उद्यमियों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें-डीएम

schedule
2024-11-14 | 16:21h
update
2024-11-14 | 16:21h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय

Eastindiatimes

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात समिति, एम०ओ०यू० क्रियान्वयन तत्र, पी० एम० विश्वकर्मा योजना, पी०एम० गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने ईएसआईसी अस्पताल/डिस्पेंसरी की समीक्षा के दौरान संबंधित को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर ईएसआईसी अस्पताल/डिस्पेंसरी स्थापित करने के लिए विभागवार सर्वे करना सुनिश्चित करें तथा इसके लिए एक बेहतर प्रेजेंटेशन बनाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दें और सभी कर्मचारियों को इसके प्रति जागरूक करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे से प्राप्त डाटा को ईएसआईसी के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित विभागीय प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास ओर अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कई मसले जैसे सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, पर्यटन, भूमि आदि से जुड़े मसले उठाए गए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने एम०ओ०यू० क्रियान्व्यन तंत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में हस्ताक्षरित एमओयू को यथाशीघ्र धरातल पर लाने तथा उन्हें यथाशीघ्र उत्पादनरत बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने पी०एम० विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आवेदनों की संख्या को बढाना सुनिश्चित करें तथा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित गति से निष्पादन करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने पी०एम० गति शक्ति जिला समन्वय समिति के गठन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रमुख बिंदुओं सहित बैठक के अन्य प्रकरणों की भी गहन समीक्षा कर उनसे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान सभी उद्योग बन्धुओं द्वारा जिलाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारियों का बिजनौर महोत्सव को भव्य रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सहित जिले के उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु विकास कुमार अग्रवाल, मुनिश त्यागी, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उद्योग बन्धु मौजूद थे।

Advertisement

Post Views: 27
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.01.2025 - 21:53:40
Privacy-Data & cookie usage: