जहरीली शराब से मातम! इस राज्य में 29 लोगों की मौत, 60 लोग अस्पताल में भर्ती, एक्शन में CM

schedule
2024-06-20 | 05:38h
update
2024-06-20 | 05:38h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी के पास से 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ था।इस घटना को लेकर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था. इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. जनता ऐसे अपराध में शामिल लोगों की सूचना देगी तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा.’

CB-CID को सौंपी गई जांच

Advertisement

तमिलनाडु सरकार ने इस मामले की जांच CB-CID से कराए जाने के आदेश दिए हैं. कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अलावा SP समय सिंह मीना को सस्पेंड कर दिया गया है. कल्लाकुरिची निषेध शाखा के अधिकारियों सहित नौ अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच कल्लाकुरिची जिले के नए कलेक्टर एमएस प्रशांत ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की. राजथ चतुर्वेदी को यहां का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैं.

राज्यपाल ने भी जताया शोक

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत सदमा लगा कि नकली शराब के सेवन के कारण कल्लाकुरिची में कई लोगों की जान चली गई. कई अन्य गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और मैं कामना करता हूं कि अस्पतालों में भर्ती लोग शीघ्र स्वस्थ हों।उन्होंने आगे कहा, ‘समय-समय पर हमारे राज्य के विभिन्न हिस्सों से जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों की खबरें सामने आती रहती हैं. ये अवैध शराब उत्पादन और खपत पर निरंतर चूक को दर्शाता है. यह गंभीर चिंता का विषय है

Post Views: 164
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.04.2025 - 01:29:26
Privacy-Data & cookie usage: