ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
मसवासी/रामपुर चौकी इंचार्ज अजय
कुमार शुक्ला ने रेत भरे ओवरलोड डंपर को पकड़ कर सीज किया है। पुलिस ने सीज डंपर को मानपुर तिराहे पर खड़ा कराया है।
मंगलवार की सुबह मुखबिर ने नायब तहसीलदार सचिन कुमार को रेत भरे ओवरलोड डंपर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरने की सूचना दी। सूचना पर नायब तहसीलदार ने चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ डंपर का पीछा कर चौराहे के पास पकड़ लिया। बाद में नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार ने रेत भरे ओवरलोड डंपर को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।