– 14 दिसंबर 2024 को जजी परिसर बिजनौर,नगीना नजीबाबाद ,चांदपुर, एवं धामपुर में किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
लोक अदालत में पारित निर्णय होता है अंतिम। इस निर्णय की किसी न्यायालय में नहीं होती है अपील।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर।
सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर श्रेय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मा० राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी 14 दिसम्बर, को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके भव्य प्रचार-प्रसार के लिए 21 नवम्बर, को प्रातः 10ः00 बजे जजी परिसर, बिजनौर से जनपद के स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए रैली को माननीय जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अवधेश कुमार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रेय शुक्ला द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर सचिव, प्राधिकरण ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर, को जजी परिसर, बिजनौर व बाह्य न्यायालय क्रमशः नगीना, नजीबाबाद, चांदुपर व धामपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पक्षकार अपने वाद को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं। लोक अदालत की प्रक्रिया अत्यन्त सरल व सुगम है जिसमें आप समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, चैक बाउन्स से सम्बन्धित धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकरवाद, बिजली-जल के बिल से सम्बन्धि शमनीय दण्ड वाद, राजस्व वाद, सिविल वाद, आरबिट्रेशन से सम्बन्धित इजराय वाद, प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वादों को कानूनी जटिलता से परे सरलता के साथ निपटा सकते हैं। लोक अदालत में पारित निर्णय अन्तिम होता है एवं इसकी अन्य न्यायालय में अपील नहीं होती है, इसलिए लोक अदालत पक्षकारों के लिए अपने वाद को निपटाने हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। अतैव वादकारीगण उपरोक्त दिनांक, समय व स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर, उपरोक्त रिति से अपने-अपने वाद का निस्तारण करा, उक्त वर्णित लोक अदालतो का लाभ उठाये।
उक्त रैली में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम राम अवतार यादव, अपर जनपद न्यायाधीश तालेवर सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश अतिरिक्त पोक्सो प्रकाश चंद शुक्ला, अपर जनपद न्यायाधीश प्रशांत मित्तल, लघुवाद न्यायाधीश,नितेश कुमार सिन्हा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय श्रीमती दीप्ती सिंह, अपर सिविल जज (जु०डि०) प्रतीक त्रिपाठी, अपर सिविल जज (जू०डि०) श्रीमती ईशा त्रिपाठी, अपर सिविल जज (जू०डि०) श्रीमती एकता सिंह, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, पराविधिक स्वयं सेवक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।