बैढ़न कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई।दीनदयाल रसोई केन्द्र बैढ़न के बर्तन चोरों का किया गया खुलासा।

schedule
2024-06-21 | 13:46h
update
2024-06-21 | 13:46h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सभी आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार।

बैढ़न,सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता,जिला सिंगरौली द्वारा शहर में हो रही चोरी नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी घटनाओं पर रोक एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया,जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते के नेतृत्व में बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं टीम को दीनदयाल रसोई केन्द्र बैढ़न में बर्तनों की चोरी करने वाले आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया, दिनांक 20.06.24 को फरियादी बीरेन्द्र जायसवाल पिता अनन्तलाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी शंकर मार्केट जयंत का रिपोर्ट किया कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र बैढ़न में दिनांक 19-20 जून की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा चैनल गेट का ताला तोड़कर रसोई केन्द्र में रखा एल्युमीनियम का भगौना बड़ा साईज का 06 नग, छोटा भगोना 04 नग, लोहे की कढ़ाई 02 नग, कुकर 22 लीटर का 02 नग, स्टील की थाली 135 नग, करछुल 10 नग, गिलास 50 नग, कोपर 02 नग, जग 06 नग कुल करीबन 40,000/- रूपए के सामान चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर तत्काल मुखबिरों को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहयोग से घटना को घटित करने वाले आरोपियों को तत्काल पकड़कर चोरी गया मशरूका बरामद किया गया। पूंछताछ पर यह बात सामने आई है कि चोरी करने वाले आरोपीगण उसी दीनदयाल रसोई केन्द्र में प्रतिदिन भोजन किया करते थे। घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणों के नाम क्रमशः 01 कृष्णप्रताप सिंह उर्फ बाबा पिता रामखेलावन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लूटी थाना जियावन जिला सिंगरौली, 02 रघुवंश प्रताप उर्फ मंगल सिंह पिता रंगदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करलो थाना चितरंगी, 03 चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी (कबाड़ी) कलीमुल्ला सिद्दिकी पिता शब्बीर उम्र 62 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढ़न से पूंछताछ कर चोरी गया माल बरामद किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। ईस कार्रवाई में मौजूद रहे बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार,उनि संदीप नामदेव, उनि अमन वारी, सउनि विनोद मिश्रा,सउनि सजीत सिंह, सउनि अमित शर्मा, सउनि राजेश शुक्ला, सउनि विजय अग्निहोत्री, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि जीवेन्द्र मिश्रा, प्रआर. जीतेन्द्र सेंगर, प्रआर.पंकज चौहान, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, आर.महेश पेटल का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Post Views: 126
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.01.2025 - 18:58:35
Privacy-Data & cookie usage: