फतुआपुर और बस्ता गाँव में पड़ी डकैती के फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को ठठिया पुलिस और एसटीएफ की सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

schedule
2024-11-23 | 17:15h
update
2024-11-23 | 17:15h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। जिले के थाना ठठिया के फतुआपुर और बस्ता गांव में पड़ी डकैती की वारदात के मामले में पुलिस को सफलता हांथ लगी है। घटना के अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने इस बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
ठठिया आलू मंडी अंडरपास के निकट से पुलिस ने घटना में लिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने 18 हजार रुपये की नकदी सहित सोने के माथे का टीका भी बरामद किया है। एसटीएफ और ठठिया थाना पुलिस को उपरोक्त मामले में सफलता मिली है। पकड़े गये फरार बदमाश रवि उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर ने पूछताछ में बताया कि 3 अप्रैल की रात में ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में लूटपाट के लिये अपने साथियों के साथ हुन्डई कार i10 UP 32 HT 7058 व कार डस्टर UP 32 JM 1454 एवं बिना नम्बर मोटर साईकिल होन्डा एक्सट्रीम सीतापुर से आये थे । दोनों कारों व मोटर साईकिल को गांव के बाहर खड़ी करके ग्राम फतुआपुर व ग्राम बस्ता में खेतों में बने 02 घरों में जेवरात व पैसा लूट लिये थे तथा ग्राम फतुआपुर घर से उनके 02 मोबाईल फोन भी छीन लिये थे और उन्हे मारा पीटा था । हम लोग जो घर गांव के बाहर एकान्त में बने होते है उनको निशाना बनाते है और उनमें लूटपाट करते है । गिरफ्तार बदमाश को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली सयुक्त टीम में टीम प्रभारी STF लखनऊ निरीक्षक घनश्याम यादव, वरिष्ठ उ0नि0 अरुण कुमार चौधरी थाना ठठिया, उ0नि0 हसीब अहमद थाना ठठिया, का0 69 मजीत कुमार थाना ठठिया, उ0नि0 प्रताप नरायन सिह STF लखनऊ, उ0नि0 विनोद कुमार सिह STF लखनऊ, हे0का0 सरोज कुमार अवस्थी STF लखनऊ, हे0का0 मुकेश प्रजापति STF लखनऊ, हे0का0 राजेश पाल STF लखनऊ,हे0का0 भूपेन्द्र सिह दांगी STF लखनऊ, राकेश कुमार मिश्रा STF लखनऊ

Advertisement

Post Views: 117
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.04.2025 - 12:11:23
Privacy-Data & cookie usage: