सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का हुआ समापन।

schedule
2024-11-23 | 18:10h
update
2024-11-23 | 18:10h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय

बिजनौर/धामपुर।
नगर में मोहल्ला बाड़वान स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ माता चामुंडा देवी मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का सामूहिक हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है।कार्यक्रम में मुख्य यजमान तथा अनेक श्रद्धालु परिवारों ने हवन कुंड में आहुतियां देते हुए सभी सनातन परिवारों में शांति खुशहाली एवं समृद्धि बनाए रखने की जगत जननी मातेश्वरी जगदंबिका भवानी तथा भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के चरणों से कामना की। मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक हवन यज्ञ के पुरोहित एवं कथावाचक आचार्य पंडित सुरेंद्र भारद्वाज जी महाराज ने श्रद्धालु परिवारों का आवाहन किया। कि वह निरंतर सात दिनों तक श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं और पहलुओं को अपने जीवन में स्थान दिलाते हुए भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का वातावरण प्रत्येक सनातन परिवार में बनाए रखने का संकल्प ले । सामूहिक हवन यज्ञ के मुख्य यजमान कथा मे राजा परीक्षित का स्वरूप एवं सम्मान पाने वाले नगर के समाजसेवी सौदान सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी चौहान रहे । जिन्होंने परिजनों सहित सहभागिता की । जबकि अन्य यजमानों की भूमिका बॉबी कश्यप एवं सुधा कश्यप ,मुनीश गिरी, एवं राजबाला देवी, मोहित गिरी, एवं शिवानी रानी ,रोहित गिरी ,एवं हिना रानी, गंगाराम सैनी , एवं सरोज देवी, सुनील प्रजापति, हरपाल सिंह सैनी, गोस्वामी, कार्तिक गोस्वामी, कर्तव्य गिरी, संजू गोस्वामी, आदि ने प्रदर्शित की। इस अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में आचार्य पंडित सुरेंद्र भारद्वाज महाराज तथा उनके संगतकारो मनवीर सिंह जीतू शर्मा एवं तरुन यादव को जय जयकार के बीच पगड़ी पहनाकर एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया गया सामूहिक हवन यज्ञ की पूर्णता एवं सम्मान कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न भागों तथा आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव एवं भंडारे को सफलता दिलाने में नगर पालिका परिषद सभासद सोमपाल सिंह सैनी, सोनू तथा पूनम सैनी , पूर्व सभासद सुरेंद्र सिंह सैनी, बॉबी ओमप्रकाश सैनी, कैटर्स हरपाल सिंह सैनी ,सुमित कुमार गिरी, मनीष कुमार गिरी, राधेश्याम सैनी कारीगर ,अशोक सैनी आढती, फूल सिंह कारीगर, राकेश सैनी, देवेश सैनी, गंगाराम सैनी ,भागीरथ सेना के प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि शंकर सैनी ,माता सावित्रीबाई फुले, महिला जागृति मिशन की संस्थापक मोनिका सैनी ,राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक सूर्यवंशी शिवम सैनी, एवं जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी आढ़ती सोनी आढती तथा उनके अनेक सहयोगियों एवं श्रद्धालु परिवारों का समर्पित योगदान रहा

Advertisement

Post Views: 61
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 04:59:46
Privacy-Data & cookie usage: