ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के शरीफापुर गांव मे रविवार को सुबह एक ग्रामीण का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।परिजनो का आरोप है कि शव पर चाकू के निशान थे ।और हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंका गया है ।वही पुलिस परिजनो पर एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बना रही है ।सदर कोतवाली क्षेत्र के शरीफापुर निवासी 40 वर्षीय राजीव का शव सड़क किनारे पडा हुआ मिला । पुलिस की सूचना पर पहुचे परिजनो ने गांव के लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है ।मृतक राजीव की बेटी मंदाकिनी ने बताया कि दिपावली पर मे गांव के कुछ लोगो से झगड़ा हो गया था ।जिसके बाद वह लोग पिता को मारने के लिए घर मे घुस आए ।जब पिता घर मे नही मिले तो धमकिया देते हुए चले गए । बेटी का कहना है कि तब से उन लोगो के द्वारा हत्या की धमकी मिल रही थी ।बेटी का आरोप है कि धमकी देने वाले ने पिता को फोन करके पहले बुलाया फिर हत्या करके शव फेंक दिया ।शव पर चाकुओ से हमले के निशान मिले है ।