सड़क पर ओवरलोड गन्ने का ट्रक पलटने से मची अफरातफरी।

schedule
2024-11-24 | 16:36h
update
2024-11-24 | 16:36h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/ अफजलगढ़। जनपद में शुगर मिलों में गन्ने की ढुलाई में लगे ट्रक‌ एवं ट्रैक्टर मालिकों ने अधिक मुनाफा कमाने के लालच में ट्रकों व ट्रैक्टर ट्रालों में गन्ने की क्षमता अधिक लोडिंग कर के गन्ना ढ़ुलाई का कार्य किया जा रहा है।तथा जनपद का यातायात पुलिस विभाग बाईक आदि छोटे वाहनों के पीछे ही पड़ा हुआ है।
ओवर लोड गन्ने के वाहन यातायात पुलिस विभाग को नज़र नहीं आ रहा है। या यूं कहा जाए यातायात पुलिस विभाग जानबूझकर नजर अंदाज कर रहा है। यदि यह ओवरलोड वाहन सड़क पर चल रहे हैं किसी अन्य वाहन अथवा किसी व्यक्ति के ऊपर गिर जाए तो इसका उत्तरदायित्व किसका होगा यह एक विचारणीय प्रश्न है।ऐसा ही एक मामला थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में देखने में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 74 पर रविवार की सुवह ओवरलोड गन्ने से लदा ट्रक पलट गया था हादसा इतना बड़ा था कुछ भी हो सकता था कोई ट्रक की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता । ग्रामीणों ने ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रकों को रुकवाने की मांग की है। गाँव मकसुदावाद निवासी जाहिद उर्फ गजनी रविवार की सुवह सुआवाला गन्ना सेंटर से ट्रक में गन्ना भरकर द्वारिकेश शुगर मिल जा रहा था। जब वह भूतपुरी तिराहे पर पहुँचा अचानक ट्रक के फट्टे टूट गए और ट्रक में लदा गन्ना तिराहे पर पलट गया। गनीमत रही कोई ट्रक की चपेट में नही आया दुर्घटना में ट्रक चालक जाहिद घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया ग्रामीणों ने गन्ने से लदे ट्रकों से जान का खतरा बताते हुए रुकवाने की मांग की है। ईस्ट इंडिया टाइम्स दैनिक अखबार एसपी बिजनौर अभिषेक कुमार झा का इस और ध्यान दिलाते हुए‌ कहना चाहता है। कि गन्ना लोडिंग में लगे वाहनों में लोडिंग की एक सीमा तय करते हुए यातायात पुलिस को जनपद की सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित करें। जिस कारण घटित होने वाली किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Advertisement

Post Views: 61
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:51:30
Privacy-Data & cookie usage: