यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने किए 16 आईपीएस के तबादले, लखनऊ-प्रयागराज के कमिश्नर बदले

schedule
2024-06-22 | 10:45h
update
2024-06-22 | 10:46h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े फेरबदल की खबर आ रही है। योगी सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर सहित कुल 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर तबादला कर दिया गय है।अब उन्हें बतौर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनात कर दिया गया है। इसके साथ प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। आईए जानते हैं किन-किन अधिकारियों को कहां से ट्रांसफर करके कहां भेजा गया-किसे कहां मिली तैनाती।तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ मे तैनाती दी गई है।विद्यासागर मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रामपुर में बनाया गया है।लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात किया गया है।बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को सीएमडी पुलिस आवास निगम में नई तैनाती मिली है।लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह को अब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागरा बनाया गया है।यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा के रूप तैनाती मिली है।अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी को अब रेलवे की जिम्मेदीरी दी गई है।रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर ट्रांसफर किया गया है।विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी तैनाती मिली।आईपीएस रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी से हटाकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा विभाग में ट्रांसफर कर दिया है।आईपीएसबीडी पाल्सन को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement

Post Views: 306
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.04.2025 - 01:29:27
Privacy-Data & cookie usage: