डीएम के निर्देश पर चोरों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। डीएम के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा विजिलेंस टीम के साथ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से बिजली की चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। प्रातःकालीन चेकिंग में सात घरों में बिजली चोरी पकडी गई है। जिनके संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
अधीक्षण अभियंता शहरी आरएस यादव के निर्देशन में एसडीओ दशरथ सिंह के नेतृव में लेबर कालोनी सब डिवीजन के अंर्तगत मौहल्ला रामनगर, न्यू रामनगर में विजिलेंस टीम के साथ बुधवार को प्रातः काल चेकिंग अभियान शुरू किया गया। मौहल्ले के लोग चेन की नींद सो रहे थे। बिजली विभाग की टीम घर घर दस्तक देकर चेकिंग कर रही थी। टीम ने सात घरों में अनाधिकृत रूप से बिजली चोरी पकडी गई। बिजली चोरी करने वालों के चेहरों की रंगत उड गई। विजिलेंस टीम ने सातों लोगो के खिलाफ थाना लाइनपार मेे मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में विजिलेंस जेई वाजिद अली, जेई रंजीत कुमार, मुन्नाबाबू के अलावा संविदाकर्मी व पुलिसकर्मी शामिल थे।