ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रामराज रोड पर किसान धर्म कांटे के पास पैदल घर जा रही एक महिला को कार की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। सुबह समय 11 बजे ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी ज्योत्सना 45 वर्षीय पत्नी रामसरन गांव में ही एक दुकान पर समूह की किस्त जमा करने के लिए गई थी। इस दौरान जब वह वापस घर पैदल लौट रही थी तो रामराज रोड स्थित एक किसान धर्म कांटा के समीप एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे पति व चार लड़कों व एक लड़की को रोता बिलखता छोड़ गई है।मृतका कुछ दिन पहले घर में उदास भी थी।सीओ विभव सैनी ने कहां एक महिला की कर की चपेट मैं आने से मृत्यु हो गई जिसका शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।