रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर।
24 नवंबर को न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर- मस्जिद विवाद के संबंध में संभल स्थित जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान हुए बवाल के दृष्टिगत जनपद बिजनौर की पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत ती नजर आ रही है।
थाना धामपुर पुलिस ने शुक्रवार की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से तथा किसी भी अप्रिय घटना अथवा बवाल से निपटने के लिए नगीना रोड स्थित के,एम इंटर कॉलेज के मैदान में शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी के निर्देशन में ड्रिल मार्च का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस व चिली गैस का प्रयोग किए जाने का प्रशिक्षण दिया।कोतवाल धर्मेंद्र सोंलकी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा है याद रहे कल शुक्रवार की नमाज के समय समस्त पुलिस कर्मियों को अपनी – अपनी डूयुटी पर पूरी तरह से सतर्क रहना है। हमारा किसी भी समुदाय से बैर नहीं है। हमें तो केवल ईमानदारी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपने डूयुटी को अंजाम देना है। यदि दुर्भाग्य से असमाजिक तत्व नगर एवं क्षेत्र में संभल जैसे हालात पैदा करने का प्रयास करते हैं तो उनके साथ सख्ती से निपटना होगा।ऐसे अवसर पर हमारा प्रथम प्रयास दंगाइयों को खदेड़ने का रहना चाहिए । इस प्रकार कि स्थिति से निपटने के लिए हमें आंसू गैस तथा चिली गैस के गोलों का बड़ी सावधानी से प्रयोग करना होगा। साथ ही हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि पुलिस द्वारा की गई किसी भी कार्यवाही के कारण किसी भी तरह की जनहानि न हो।