ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कटरी क्षेत्र में बदलते मौसम के मद्देनजर 240 मरीजो का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई। गंभीर मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया। सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की टीम ने कटरी के गांव कुआंखेड़ा में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने 240 मरीजो का निशुल्क उपचार किया। जिसमें बुखार, खांसी,जुकाम, सर्दी,बीपी,शुगर के अलावा हड्डी से संबंधित न्यूरो व ईएनटी के मरीजों की बहुतायत रही। सभी मरीजों का परीक्षण के साथ-साथ दवाई भी वितरित की गई। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टर मंगल पांडे ने मरीजों का उपचार व दवाई दी गई। शिविर में ग्राम अताईपुर, पट्टिया,चैनी नगला, खजुरिया,दोसपुर, खान आलमपुर सहित कई गांव के लोगों ने निशुल्क कैंप का लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जितेंद्र गुप्ता, डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस दौरान पुष्पेंद्र गुप्ता, प्रभात गुप्ता,अदील खा, अनिल, डब्बू,मंगल यादव, नितिन गंगवार,गोपी सक्सेना, विमल सिंह, अरुण कुमार सहित अनेक लोगों का पूरा सहयोग रहा।