ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: अज्ञात चोरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई। पुलिस में घटनास्थल पर पहुंच कर की जांच पड़ताल।सुभाष नगर निवासी बादल अग्रवाल पुत्र दीपक अग्रवाल ने कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 29 की रात्रि में वैगन आर कार मेरे घर के सामने खड़ी थी जिसमें ग्राहक की सोने की चेन एक सोने की अंगूठी गाड़ी में रखी थी अज्ञात चोरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर चोरी कर फरार हो गए। जिस पर कोतवाल नरेश चौहान ने चीता की टीम को सीसीटीवी फुटेज चेक कर और आरोपियों की जानकारी निकालने के लिए कहा गया जिस पर चीता ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक युवा के बाइक के साथ दिखाई दे रहा है।