ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
छिबरामऊ/कन्नौज। खेत जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल से कानपुर जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने वाहन पर रिपोर्ट दर्ज की है। चौकी सिकंदरपुर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सुंदरलाल जाटव (60) शनिवार की सुबह छह बजे पैदल खेत पर जा रहे थे। जीटी रोड पर सहकारी सेवा समिति के सामने सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उनके टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के उन्हें नगला दिलू स्थित अस्पताल लेकर आए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने तिर्वा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया पर परिजन कानपुर ले जा रहे थे। कन्नौज के पास पहुंचते ही सुंदरलाल की मौत हो गई। इस संबंध में सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि चचेरे भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर चालक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।