फिरोजाबाद में लगे बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला

schedule
2024-12-01 | 16:25h
update
2024-12-01 | 16:25h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

फिरोजाबाद।

राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने रविवार को रसूलपुर जिला फिरोजाबाद पर बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार व धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिफ्तारी के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमन्त्री डॉ. मुहम्मद युनुस का पुतला दहन किया। हिंदुओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए और हिंदुओंं की रक्षा करने की केंद्र सरकार से गुहार लगाई।
हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता पलटने के बाद डॉ. मुहम्मद यूनिस की सरकार ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को टारगेट कर रखा है। अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार करके उनके आवास व हिन्दू स्थलों के साथ तोड़फोड़ व आगजनी करके उन्हें भयभीत करके धर्मान्तरण करने का दबाब बना रहे हैं और भय व्याप्त करके बंगलादेश छोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास ने एक हिन्दू रैली निकाली जिसमें अल्पसंख्यक हिन्दुओं व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग की गई। धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास इस्कोन मंदिर के प्रमुख थे। वहां के सनातन धर्म के प्रवक्ता भी थे। उनके द्वारा हिन्दू रैली निकाली गयी उस रैली से बौखलाकर व डरकर बांग्लादेश सरकार के ईशारे पर धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के बांग्लादेश के राष्ट्रीय धवज का अपमान करने व मुस्लिम वकील की हत्या में झूठा षड्यंत्र रचकर जेल भेज दिया है, जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश है। चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई को लेकर व अल्पसंख्यक हिन्दुओ की सुरक्षा को लेकर लगभग 86 सेवानिवृत्त आईपीएस व आईएएस व हाईकोर्ट के जज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखे हैं। इस दौरान बटेंगे तो कटेंगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे के नारे भी लगाये गए।
पुतला दहन करने वालों में विपिन शर्मा, हिमांशु गर्ग, अवधेश चौहान, सीटू चक, अभय पाठक, विजय कुमार, राहुल गर्ग, नेकपाल राठौर, संतोष पाठक, मो. तालिब, सोनू दिवाकर, वीरेंद्र राठौर, बनी सिंह, सचिन राठौर, सतेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र कुमार, अंकित, विनोद, रवि, रोहित, भोला, नितिन, संजू, चरन सिंह, अजय, सीताराम, अजय, सत्यप्रकाश राठौर, सौरभ, मनोज, योगेश कुमार, अनूप राठौर, राजेश राठौर, योगेन्द्र, भूरे, अजय, बल्लू, विपिन गुप्ता, राजेश चक, नरेश शंखवार, राजकुमार राठौर, कल्लू फल वाले, अरबाज खान, ओमप्रकाश शंखवार, प्रेमबाबू, अजय राठौर आदि शामिल रहे।

Advertisement

Post Views: 23
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.01.2025 - 06:09:42
Privacy-Data & cookie usage: