रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
थाना क्षेत्र बडौत पुलिस बावली अण्डरपास पर उ, नि, सिद्धांर्थ सक्सेना, उ, नि, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह रघुवीर सिंह के साथ मिलकर चैकिंग कर रहे थे तभी बावली गाँव की तरफ से एक व्यक्ति को आता हुआ दिखाई दिया वह पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा पुलिस को शक होने पर उसको रोक लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर बरामद हुईं, पुलिस पुछताछ में उसनें अपना नाम तरूण पुत्र मनोज निवासी पट्टी कटधड ग्राम महावतपुर बावली थाना बडौत बताया उसने बताया की वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।