डीएम ने ‘विटामिन ए संपूर्ण’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

schedule
2024-12-04 | 16:33h
update
2024-12-04 | 16:34h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा।

No comments to show.

देवरिया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बुधवार को न्यू पीएचसी सोमनाथ में आयोजित ‘विटामिन ए संपूर्ण’ कार्यक्रम के बूथ का उद्घाटन कर इस विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एक साथ इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया, जिससे इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखा जाए। यह अभियान स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के सहयोग से 3 जनवरी तक चलाया जा रहा है, जिसमें नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि माताओं को बाल्य रोगों से बचाव के लिए स्तनपान और ऊपरी आहार के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि बाल ‘विटामिन ए संपूर्ण’ कार्यक्रम में नियमित टीकाकरण सत्र और वीएचएनडी सत्र में 4 लाख 5 हजार बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 427 सत्र लगाए जाएंगे। 427 एएनएम के माध्यम से टीकाकरण सत्रों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बताया कि नौ माह से 12 माह और 16 माह से 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र में खसरा के प्रथम और दूसरे टीके के साथ विटामिन-ए का घोल पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को पिलाने से उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके सिन्हा, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आरपी यादव, डीपीएम पूनम, एमओआईसी डॉ. गरिमा, डब्ल्यूएचओ परामर्शदाता डॉ. श्रेठा, यूनिसेफ के डीएमसी अरशद, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 28
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.02.2025 - 08:12:29
Privacy-Data & cookie usage: